अमेठी। मौसम में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव का तापमान बढ़ता जा रहा है। चुनाव में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए क्षेत्र में नेता सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में अमेठी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के भावी उम्मीदवार हीरा लाल यादव के समर्थक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में समाजवादी पार्टी का प्रचार किया।
अमेठी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी हीरा लाल यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्रामसभा राम नगर, मुंशीगंज, अम्मरपुर बाजार, परसवां, मुसवापुर, खौपुर, थौरा चौराहा आदि गांवों में समाजवादी पार्टी का प्रचार किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को प्रदेश की मौजूदा सरकार की नाकामियों और पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की विकासोन्मुख सरकार के जनहित के कार्यों से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरा लाल यादव ने बताया कि प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग सत्ता परिवर्तन के लिए तत्पर हैं।