उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश विदेश की लगभग 20 हजार से अधिक कंपनियां और लगभग 30 हजार से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान यहां काम कर रही हैं। इस शहर में कई बड़े मीडिया संस्थान और चैनल काम कर रहे हैं। इस भीड़ में हमने नोएडा लाइव के माध्यम से आप तक ताजा-तरीन खबरों के अलावा कुछ ऐसा करने का सपना संजोया है, जो हम सबके लिए उपयोगी हो। नोएडा लाइव के जरिये जनसामान्य की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने और शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाने के साथ ही भविष्य में देश के लिए हर उपयोगी तथ्यों से आपको परिचित कराने का भरसक प्रयास है। देश विदेश की ताजा-तरीन खबरों के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विश्लेषण को नोएडा लाइव के माध्यम से आप तक पहुंचाने का संकल्प है। इसमें आपका सहयोग और सुझाव हमारे लिए बेहद उपयोगी होगा।